125 सालों में पहली बार Coca-Cola पेश करेगी अल्कोहलिक ड्रिंक

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 09:20 AM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया की मशहूर साफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका कोला ने अपने 125 सालों के कॅरियर में पहली बार अल्कोहलिक ड्रिंक पेश करने का फैसला लिया है। इस ड्रिंक को जापान में लांच किया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि इस ड्रिंक में अल्कोहल की मात्रा 3 से 8 प्रतिशत है। 

इस सॉफ्ट ड्रिंक को जापानी भाषा में चु-हीं कहा जाता है। कोका कोला जापान के हैड जॉर्ज गार्डूनो ने कहा कि जापान में 125 सालों में पहली बार ऐसा अनोखा प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कैन ड्रिंक में अल्कोहल की मात्रा है। उन्होंने बताया कि इस ड्रिंक को और फलेवरों जैसे ग्रेप, स्ट्रॉबेरी, कीवी, वाइट पीच और कुछ अल्कोहलिक चीजों का प्रयोग किया गया है।

हालांकि कंपनी ने इस ड्रिंक में अल्कोहल की मात्रा कम रखने का फैसला लिया है। गार्डूनो ने कहा कि कुछ कारणों के करके ड्रिंक में अल्कोहल की मात्रा की पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News