राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले CM योगी, महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें आगामी महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। महाकुंभ हर 12 वर्ष में एक बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया जाता है और अगले महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होगा।

PunjabKesari

राष्ट्रपति के कार्यालय ने साझा की तस्वीर

राष्ट्रपति के कार्यालय ने इस मुलाकात की एक तस्वीर 'एक्स' पर साझा की, जिसमें लिखा गया कि "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की और उन्हें आगामी महाकुंभ 2025 में आगमन के लिए आमंत्रित किया।

बता दें महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं, जो भारत में सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। यह एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक घटना है, जिसमें लाखों लोग आस्था के साथ भाग लेते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News