शोपियां मुठभेड़ पर बोली महबूबा, सिविल नागरिकों की हत्याओं से दुखी हूं

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 02:18 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में कथित तौर पर सिविल नागरिकों की हत्या पर आखिरकार सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया है और कहा कि वे सिविल नागरिकों की हत्याओं से काफी दुखी हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति हमदर्दी भी जताई है।


महबूबा ने इस मामले में एक टवीट् कर अपना दुख जाहिर किया है। सीएम ने लिखा है कि शोपियां मुठभेड़ में क्रासफायरिंग में सिविल नागरिकों की हत्या से परेशान हूं। हांलाकि सेना दावा कर रही है कि शोपियां के पाहनू में जो लोग आतंकवादी के साथ मारे गए हैं वे आतंकियों के भूमिगत कार्यकता हैं। स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों का यह दावा खारिज किया है। मुठभेड़ जो आतंकी मारा गया है वो लश्कर का है और उसका शव मुठभेड़ स्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर सैदपोरा के जंगल में मिला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News