CM ने बोला राजद पर हमला, कहा- आवश्यकताएं पूरी हो सकती हैं लेकिन लालच नहीं

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 06:12 PM (IST)

समस्तीपुर: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लगातार शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहें हैं। लालू द्वारा शराबबंदी की आलोचना करने पर नीतीश कुमार ने राजद पर जमकर हमला बोला है। 

मुख्यमंत्री समस्तीपुर के सरायरंजन क्षेत्र के झखड़ा गांव में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो लोग शराबबंदी के समर्थन में उनके साथ खड़े थे आज उन्हें ही शराबबंदी में खोट नजर आ रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आवश्यकताएं पूरी हो सकती हैं, लेकिन लालच का कोई अंत नहीं होता। उन्होंने कफन में कोई जेब नहीं होती कहावत की भी चर्चा की। इस कहावत का उपयोग वह अकसर लालू यादव और उनके परिवार पर हमला बोलते हुए करते हैं।

बता दें कि जब शराबबंदी लागू की गई तब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी। उस समय राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और अन्य राजद नेता शराबबंदी के पक्ष में खड़े थे। नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़कर भाजपा से हाथ मिलाने के बाद से राजद पार्टी लगातार शराबबंदी की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री पर हमला बोल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News