Ladli Behna Yojana: CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, इस बार भाई दूज पर लाड़ली बहनों को मिलेगा खास शगुन

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 04:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए दिवाली का त्योहार इस बार खुशियों की सौगात लेकर आया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में किसान आभार सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि इस बार भाई दूज के अवसर पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को शगुन के तौर पर ₹250 की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।

करोड़ों बहनों को मिलेगा 'भाई दूज शगुन'
सीएम हाउस में आयोजित इस किसान मोर्चे के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह राशि लाड़ली बहनों की खुशियां दोगुनी कर देगी।


शगुन की राशि: ₹250
वितरण का समय: भाई दूज के अवसर पर
बता दें कि मुख्यमंत्री ने कुछ ही दिन पहले लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी की थी। इस किस्त के तहत, प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ₹1541 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे ट्रांसफर की गई थी।

किस्त की राशि बढ़ाने का भी किया है ऐलान
सीएम मोहन यादव पहले भी कई मौकों पर दिवाली और भाई दूज के अवसर पर अतिरिक्त राशि देने का संकेत दे चुके थे। 29वीं किस्त के रूप में ₹1250 की राशि भेजते समय भी मुख्यमंत्री ने किस्त की राशि बढ़ाने का ऐलान किया था।

वर्तमान राशि: ₹1250 प्रति माह
➤ नया लक्ष्य: सीएम ने घोषणा की है कि अब से लाड़ली बहनों के खाते में ₹1500 भेजे जाएंगे।
➤ अंतिम लक्ष्य: मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि धीरे-धीरे इस राशि को बढ़ाते हुए 2028 तक ₹3000 प्रति माह किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News