Kolkata Doctor Rape: सच्चाई जानने के लिए CM ममता और पुलिस कमिश्नर का हो पॉलीग्राफी टेस्ट, BJP नेता अमित मालवीय की मांग
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 05:03 PM (IST)
पश्चिम बंगाल : कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाया है। अमित मालवीय ने इस मामले की जांच के संदर्भ में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ममता बनर्जी का भी पॉलीग्राफी टेस्ट करवाना चाहिए। मालवीय का दावा है कि इस अपराध के खुलासे के दौरान ममता बनर्जी की भूमिका को स्पष्ट करने के लिए उनकी भी सच्चाई जानने के लिए पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाना आवश्यक है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की जांच से इस मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है।
अमित मालवीय ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए इस पर गहरी चिंता व्यक्त की और मुख्यमंत्री के लिए जांच की मांग की। उनके इस बयान ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है और राजनीतिक हलकों में नई बहस का केंद्र बन गया है।
Kolkata Police admits that Sanjoy Roy, the man they are parading as accused in the RG Kar MCH rape and murder, was actually using a bike registered in the name of Kolkata Police Commissioner.
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 27, 2024
Several questions:
- how did a Civic Volunteer get the bike, to be used by Kolkata… https://t.co/sVF9IjyDOv
CM लगातार आरोपी संजय रॉय के संपर्क में...
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अनुसार, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इस जघन्य अपराध के आरोपी संजय रॉय उस रात कोलकाता पुलिस आयुक्त के नाम पर रजिस्टर्ड बाइक चला रहा था। मालवीय ने यह भी आरोप लगाया कि यह वही पुलिस आयुक्त हैं जिन्होंने इस मामले को आत्महत्या करार दिया था, बिना उचित जांच के। मालवीय ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी लगातार आरोपी संजय रॉय के संपर्क में थीं, जो इस मामले की गंभीरता को और बढ़ाता है। उन्होंने इस स्थिति की निंदा करते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसकी पूरी और पारदर्शी जांच होनी चाहिए।
CM और पुलिस ने सबूत मिटाने के हर प्रयास किए
बीजेपी नेता ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यह सवाल उठाया है कि क्या कोई ऐसा सिंडिकेट है जो पड़ोसी देशों को दवाओं का निर्यात कर रहा था और खराब सैंपल को बदलकर यहां रख रहा था। उन्होंने इस मामले की जटिलता को उजागर करते हुए कहा कि इसमें कई परतें हो सकती हैं और यह एक गहरी साजिश का हिस्सा हो सकता है। मालवीय ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले की जांच सीबीआई के लिए कठिन हो सकती है, क्योंकि कोलकाता पुलिस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबूतों को मिटाने और इसमें शामिल लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। उनके अनुसार, इस पूरी साजिश को उजागर करने के लिए सीबीआई को कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।