कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सीएम केजरीवाल करेंगे आज समीक्षा बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 06:28 AM (IST)

नई दिल्लीःदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह 11 बजे कोरोना के नए वेरिएंट और तीसरी लहर के मद्देनज़र दिल्ली की तैयारियों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं। ऐसे में भारत में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

दिल्ली में कोरोना की ताजा स्थिति
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.08 फीसदी है।

दिल्ली में लगातार दूसरे तीसरे दिन कोविड-19 से किसी मरीज की मौत हुई है। नवंबर में अब तक महामारी से सात लोगों की मौत हो चुकी है। अक्टूबर के महीने में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी। शहर में संक्रमण के अब तक 14,40,900 मामले सामने आ चुके हैं और 25,099 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में दिल्ली में कोविड के 285 मरीज उपचाराधीन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News