सीएम केजरीवाल ने भलस्वा लैंडफिल साइट किया दौरा, कहा- अभी तक 18 लाख टन कचरा कम किया
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 07:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को भलस्वा लैंडफिल साइट (कचरा फेंकने का स्थल) पहुंचे और कहा कि अगले साल मई तक यहां से लगभग 45 लाख टन कचरा संसाधित व कम होने की उम्मीद है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 45 लाख टन कचरा कम होने पर "35 एकड़ भूमि" खाली होगी, जिसका कई तरीकों से दोबारा उपयोग किया जा सकता है। दिल्ली में तीन लैंडफिल साइट हैं जिनमें ओखला, भलस्वा और गाजीपुर शामिल हैं।
हमने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि दिल्ली में मौजूद कूड़े के पहाड़ हटाएंगे। इस काम में हम दिन-रात लगे हुए हैं। आज मैंने खुद भलस्वा लैंडफ़िल साइट का दौरा किया, मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ये काम अपने तय लक्ष्य से भी तेज़ गति से चल रहा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2023
लक्ष्य के मुताबिक हमें आज… pic.twitter.com/vn6wmU4Keg
18 लाख टन कचरा कम किया
केजरीवाल ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर 60-65 लाख टन कचरा है, जो लगभग 72 एकड़ क्षेत्र में फैला है। उन्होंने कहा कि पुराने कचरे के अलावा, प्रतिदिन 2,000 टन नया कचरा जमा हो रहा है। उन्होंने कहा, “आज तक का लक्ष्य (इसमें से) 14 लाख टन कचरा कम करना था, लेकिन तेजी से काम करते हुए लक्ष्य पार कर लिया गया है और 18 लाख टन कचरा कम हो चुका है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर कचरा प्रसंस्करण का काम कर रही एजेंसी का लक्ष्य 15 मई 2024 तक 30 लाख टन कचरा कम करना है। उन्होंने कहा, ''लेकिन काम की गति को देखते हुए अगले साल 15 मई तक लगभग 45 लाख टन कचरा कम होने की उम्मीद है।''