मणिपुर पर CM गहलोत का निशाना, बोले- राजस्थान में पढाई कर रहे मणिपुर के छात्रों के साथ खड़ी है सरकार

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 10:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में पढाई कर रहे मणिपुर के छात्रों के साथ राज्य सरकार खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पढ़ाई कर रहे मणिपुर के विद्यार्थियों को कोई परेशानी आए तो वो संबंधित जिले के जिला कलेक्टर कार्यालय या 181 पर अपनी समस्या बता सकते हैं।

गहलोत ने ट्वीट में कहा ‘‘मणिपुर में लगातार जारी हिंसा के कारण राजस्थान में पढ़ाई कर रहे वहां के विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी आए तो वे संबंधित जिले के जिला कलेक्टर कार्यालय या 181 को अपनी समस्या बता सकते हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘यह शिक्षण संस्थानों एवं हम सभी की जिम्मेदारी है कि मुश्किल परिस्थितियों में अपने घर से दूर मणिपुर के हमारे सभी भाई-बहनों की मदद करें। राजस्थान सरकार इस कठिन परिस्थिति में आपके साथ है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News