CAA: कॉलेज बंद करना, इंटरनेट और मेट्रो पर रोक लगाना भारत की आत्मा का अपमान- राहुल गांधी

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 11:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार लोगों को मिलने वाली सुविधाएं बंद कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे लोगों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है और उसकी यह कारर्वाई भारत की आत्मा के विरुद्ध है।
PunjabKesari
गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए मेट्रो स्टेशन बंद करने, इंटरनेट सेवा रोकने तथा धारा 144 लागू करने को लोगों की आवाज दबाने वाली कारर्वाई करार दिया और कहा कि ऐसे कदम उठाने का उसे कोई अधिकार नहीं है।       
PunjabKesari
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल यात्रा पर गये कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इस सरकार को कालेज बंद करने, टेलीफोन तथा इंटरनेट सेवा बाधित करने, मेट्रो ट्रेनों की सेवा बंद करने तथा धारा 144 लागू करने, भारत की आवाज दबाने तथा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को रोकने का कोई अधिकार नहीं है।''       
PunjabKesari 
उन्होंने इस कदम की तीखी आलोचना की और कहा ‘यह कदम भारत की आत्मा का अपमान है।'' गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने 18 से 20 मेट्रो स्टेशन बंद करने के साथ ही कई स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी थी और इंटरनेट सेवा रोक दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News