मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज को एक और झटका, पाक में करीबी की गोली मारकर हत्या ! बेटा भी 5 दिन से लापता

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 04:38 PM (IST)

इस्लामाबादः  26/11 मुंबई आंतकी हमले के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद  को बेटे के अपहरण के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के कराची में हाफिज के सबसे करीबी माने जाने वाले मुफ्ती कैसर फारूक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। कैसर फारूक लश्कर के संस्थापक सदस्यों में से एक था और हाफिज सईद का बेहद करीबी सहयोगी था।

PunjabKesari

 पुलिस सूत्रों के हवाले से पाकिस्तान के डॉन अखबार ने  बताया  है कि 30 वर्षीय कैसर फारूक को शनिवार को समानाबाद इलाके में एक धार्मिक संस्थान के पास  निशाना बनाया गया।  इस शूटआउट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी कैसर फारूक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज है।

 

⚡️There will be no shutdown in the USA

The House of Representatives voted in favor of a temporary bill that would allow the US government to continue operating for 45 days.

Aid to Ukraine Not included in the law.

— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 30, 2023

लेकिन किसी भी मीडिया रिपोर्ट में इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की  गई  है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोली चलाई जाती है, अन्य लोग छिपने के लिए भागते हैं, जबकि जिस व्यक्ति को गोली लगती है, वह नीचे गिर जाता है. जिस शख्स को गोली लगी, उसे लेकर दावा है कि वह कैसर फारूक नाम का मोस्ट वांटेड आतंकवादी । गौरतलब है कि इससे पहले हाफिज सईद  के बेटे कमालुद्दीन सईद के अपहरण  का दावा किया जा रहा है । कहा जा रहा है कि कि कमालुद्दीन सईद को  कार सवारों ने अगवा कर लिया।  यह सनसनीखेज खबर भी सोशल मीडिया पर ही वायरल हो रही है। 

PunjabKesari

हालांकि इस खबर को लेकर भी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ विदेशी मीडिया संस्थानों के ट्विटर हैंडल से दावा किया गया है, कि हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद कल शाम से लापता है। कुछ और ट्विटर हैंडल से दावा किया गया है, कि हाफिज सईद के बेटे के गायब होने के बाद आतंकी संगठनों और पाक खुफिया एजेंसी ISI में हड़कंप मच गया है और कमालुद्दीन सईद की तलाशी के लिए जमीन आसमान एक किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News