मरीजों को मिली राहत : अब सुबह 9 से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगी दवा दुकानें व क्लिनिक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 06:00 PM (IST)

साम्बा  : अनलॉक-1 के तहत जारी आदेश में संशोधन करते हुए जिला प्रशासन ने दवाओं की दुकानों व चिकित्सा से जुड़े अन्य संस्थानों को खोलने का समय बदल दिया है। अब साम्बा जिले में सभी मेडिकल शॉप्स और क्लिनिकोंं के खुलने का समय बढ़ा दिया गया जिसके चलते सभी मेडिकल शॉप्स (अंग्रेजी, आर्युवेदिक और होम्यीपेथी), डॉक्टरों के क्लिनिक, लैब व पंसारी की दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक खोली जा सकेंगी। इससे पहले इनका समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक तय किया गया था। इससे मरीजों को राहत मिली है जो दिन ढलने के बाद दवाओं के लिए परेशान होते थे। जिला मेजिस्ट्रेट रोहित खजूरिया ने बुधवार को इस आशय का आदेश जारी करते हुए तमाम दवा विक्रेताओं व संबंधित अन्य लोगों को हिदायत दी कि वह कोविड लॉकडाउन के तय किए गए नियमों का सख्ती से पालन करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News