मोहल्ला क्लीनिक: सतर्कता विभाग ने ‘अनियमितताओं’ पर CDMO से जानकारी मांगी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने कथित अनियमितताओं से जुड़ी शिकायतें मिलने के बाद मोहल्ला क्लीनिकों के कामकाज पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी मांगी है। सूत्रों का कहना है कि शिकायतों के आधार पर विभाग ने हाल ही में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर सलाहकार डॉक्टरों को दिए जा रहे धन तथा कुछ मोहल्ला क्लीनिकों के किराया सहित विभिन्न मुद्दों पर जवाब मांगा है। 

आम आदमी पार्टी की महत्वाकांक्षी योजना, मोहल्ला क्लीनिक का लक्ष्य शहर के निवासियों को उनके घरों के निकट नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराना है। इस परियोजना की संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान सहित विभिन्न नेताओं और संगठनों ने तारीफ की है। दुनिया के सबसे पुराने मेडिकल जर्नल में एक ब्रिटेन की ‘द लान्सेट ’ ने भी इसकी सराहना की है। सूत्रों ने कहा, ‘‘मोहल्ला क्लीनिकों के कामकाज से जुड़ी विभिन्न शिकायतें मिलने के बाद सतर्कता विभाग ने कथित अनियमितताओं पर स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मांगी है।’’ 

शिकायतों में कहा गया है, निजी डॉक्टरों को प्रति मरीज 30 रूपए मिलते हैं और वे मरीजों की संख्यां में ‘‘फर्जीवाड़ा’’ कर रहे हैं। साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ाने के लिए वे जानबूझकर व्यक्ति को बार-बार क्लीनिक बुला रहे हैं। सतर्कता विभाग ने दूसरी बार यह जानकारी मांगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News