जम्मू कश्मीर में शुरू हुई बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं, बनाए गए हैं 626 सेंटर

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 04:23 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। यह पेपरस विंटर जोन मेें हो रही हैं। जम्मू और कश्मीर दोनों विंटर जोनस में 2020 की रेगूलर कक्षाओं की परीक्षाएं हैं। 626 केन्द्रों में 26, 272 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव एजाज अहमद हकाक ने कहा कि कुल 26, 437 छात्रों को इनरोल किया गया।  इनमें से 165 छात्र. गैरहाजिर पाए गए।


उन्होंने कहा कि कोविड 19 के बाद हो रही परिक्षा में तकरीबन छात्र भाग ले रहे हैं। सुपरवाइजरी स्टाफ द्वारा कोविड 19 को लेकर प्रशासन की तरफ से जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। हकाक ने कहा कि जो छात्र परीक्षाएं दे रहे हैं उन्हें आवश्यक छूट दी गई है। उन्हें 100 नंबर में से सिर्फ 60 नंबर का पेपर करना है। इस वर्ष 20 छात्रों पर सिर्फ एक ही सूपरवाइजर रखा गया है। जबकि पहले 30 छात्रों पर एक सूपरवाइजर रखा जाता है और यह सब समाजिक दूरी नियमों के पालन हेतु किया गया है। सरकार ने बच्चों को पेपरस में 40 प्रतिशत की छूट दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News