Delhi Metro में क्लेश, यात्रियों के बीच हुई भयंकर लड़ाई... जमकर चले लात-घूंसे (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान अक्सर यात्रियों के बीच कहासुनी और झगड़े देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है, जहां धक्का-मुक्की के कारण दो यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि फुल स्वेटर पहने हुए एक व्यक्ति और हाफ स्वेटर पहने दूसरे व्यक्ति के बीच धक्का-मुक्की को लेकर बहस शुरू होती है। बहस इतनी बढ़ जाती है कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है। हाफ स्वेटर पहना व्यक्ति पहले से अधिक ताकतवर दिख रहा है और अंकल को जमीन पर गिरा देता है। वीडियो में यह भी देखा गया कि आसपास के लोग दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, दोनों ने किसी की बात नहीं मानी और लड़ाई जारी रखी। अंत में, वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को अलग किया।


यूजर्स दे रहे जमकर प्रतिक्रियाएं 
इस वीडियो को अब तक 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 500 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इस घटना पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, "दिल्ली मेट्रो पूरी खाली थी, फिर भी धक्का-मुक्की को लेकर लड़ाई हो रही थी।" वहीं, दूसरे ने कहा, "दिल्ली मेट्रो को अब आधिकारिक रूप से 'क्लेश जोन' घोषित कर देना चाहिए।"

कई यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। लोगों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो को यात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक बनाया जाना चाहिए।
PunjabKesari
DMRC का रुख
DMRC ने पहले भी यात्रियों से मेट्रो के अंदर अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। लेकिन बार-बार सामने आ रही ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। अब देखना होगा कि DMRC इस मामले पर क्या कदम उठाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News