शोपियां में छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 03:20 PM (IST)

श्रीनगर: म्यांमार के मुस्लिमों के हित में प्रदर्शन कर रहे शोपियां स्कूल के बच्चे प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों से भिड़ गए। हायर सकेंडरी स्कूल शोपियां के छात्र मुस्लिमों की म्यांमार में हालत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दक्षिण कश्मीर के शोपियां के स्कूल के छात्र डिग्री कालेज तक विरोध रैली निकालकर नारेबाजी कर रहे थे और रास्ते में उन्हें पुलिस ने रोक लिया। इसी पर छात्रों और पुलिस के बीच झड़पें शुरू हो गईं।


प्रदर्शनकारी छात्रों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस के वाहनों पर पत्थराव किया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रों को प्रदर्शन करने से रोक लिया गया है और अब क्षेत्र में स्थिति सामान्य है। गौरतलब है कि बुधवार को भी श्रीनगर में रोहिंग्यिा मुस्लिमों के हित में प्रदर्शन किया गया था। वहीं जम्मू में पैंथर्स पार्टी ने बर्मा और म्यांमार के के बाहरी मुस्लिमों को जम्मू कश्मीर से बाहर निकालने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पैंथर्स मांग कर रहा है कि विदेशी लोगों को उनके देशों में वापिस भेजा जाए क्योंकि इनसे जम्मू की आतंरिक सुरक्षा को खतरा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News