''झूठ मत बोल ठरकी, तुम सिर्फ मुझे देख रहे हो''... Delhi Metro में फिर हुआ क्लेश (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में अक्सर कुछ दिलचस्प घटनाएं देखने को मिलती हैं, और एक रेडिट यूजर ने अपनी पोस्ट में मेट्रो के अंदर एक मजेदार क्लेश का जिक्र किया है, जिसे पढ़कर यूजर्स की हंसी रुक नहीं रही है। यह घटना उस वक्त हुई जब एक लड़की ने मेट्रो में बैठे एक लड़के पर घूरने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों के बीच कुछ इस तरह की बातचीत हुई:

रेडिट यूजर @Dr_Molotov3k ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह मेट्रो में सफर कर रहा था और तभी उसकी नजर एक लड़के और लड़की के बीच हो रही तकरार पर पड़ी। लड़की ने लड़के पर आरोप लगाया कि वह उसे घूर रहा है और कहने लगी, "क्या देख रहा है, लड़की नहीं देखी क्या, कब से घूर रहा है?"

'झूठ मत बोल ठरकी, तुम सिर्फ मुझे देख रहे हो'
लड़का जवाब देता है, "अरे, मैं तो इधर-उधर देख रहा था, सिर्फ आपको नहीं देख रहा हूं।" लेकिन लड़की नहीं मानी और बोली, "झूठ मत बोल ठरकी, तुम सिर्फ मुझे देख रहे हो, अपनी मां बहन को देखो घर जाकर।" लड़का इस आरोप से बचते हुए कहता है, "देखो, मैं इधर-उधर देख रहा था, तुम इतनी भी खास नहीं हो कि सिर्फ तुम्हें देखूं।" लड़की इस पर गुस्से में आकर कहती है, "हां, हूर की परी और अप्सरा हूं, क्या कर लेगा?"


'अप्सरा हो तो स्वर्ग चली जाओ'
लड़के ने मजेदार तरीके से जवाब दिया, "अगर तुम अप्सरा हो तो स्वर्ग चली जाओ और इंद्रदेव के पास नृत्य करो।" यह सुनते ही मेट्रो में बैठे सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। यह एक रैंडम लेकिन बेहद मजेदार मोमेंट था।

यूजर्स जमकर दे रहे प्रतिक्रियाएं
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इस घटना पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कहा, "ये इंडिया है बॉस, यहां मोहल्ले में भी ऐसे ही लफड़े हो जाते हैं।" दूसरे यूजर ने यूजर को सावधान करते हुए कहा, "ध्यान रखना, कहीं तुम्हारे साथ ही लफड़ा न हो जाए।" इस तरह की मजेदार घटनाएं मेट्रो सफर को थोड़ा और दिलचस्प बना देती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News