उद्धव (यूबीटी) और भाजपा समर्थकों में भिडंत, 122 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 12:44 AM (IST)
नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में पुलिस ने आदित्य ठाकरे की यात्रा के दौरान राजकोट किले पर हुई झड़प के सिलसिले में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 122 समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी में सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए 42 लोगों के नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अन्य 80 आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और पुलिस हर व्यक्ति की पहचान और घटना में उसकी भूमिका का पता लगाने के लिए फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान पथराव में घायल हुए एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर बुधवार देर रात दंगा और निषेधाज्ञा की अवहेलना का मामला दर्ज किया गया। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बृहस्पतिवार को फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया। यह हंगामा तब शुरू हुआ जब शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और भाजपा सांसद नारायण राणे और उनके बेटे नीलेश राणे अपने समर्थकों के साथ बृहस्पतिवार को लगभग एक ही समय पर मालवण में किले पर पहुंचे थे।