राजस्थान के चूरू में पलटी स्कूल बस, 35 बच्चे घायल

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 08:26 PM (IST)

जयपुर : राजस्थान के चूरू जिले के राजदेलसर थाना क्षेत्र में आज एक निजी स्कूल की बस के पलट जाने से 35 बच्चे घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें चूरू के अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस नियंत्रण कक्ष चूरू ने बताया कि ड्राईवर की जगह टीचर चला रहा था बस, जिसके नियंत्रण खोने से बस पलट गई। घायल बच्चे पहली कक्षा से 8वीं कक्षा तक के छात्र हैं।

बस छोटे गांव से राजदेलसर आ रही थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। एटा के बाद यह दूसरा लापरवाही का मामला सामने आया है। घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है, क्योंकि बस को एक टीचर चला रहा था, जिसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News