मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में नए मध्य प्रदेश भवन का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 12:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य दिल्ली के चाणक्यपुरी में 150 करोड़ रुपये की लागत से बने नए मध्य प्रदेश भवन का बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार पट्टिका का अनावरण करने के बाद, चौहान ने कहा कि नई संरचना मध्य भारतीय राज्य और नई दिल्ली के बीच सहयोग और सह-अस्तित्व के बंधन को मजबूत करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश अब “बीमारू” राज्यों की श्रेणी में नहीं आता है और इसका जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) मौजूदा कीमतों पर 12 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में जीसस एंड मैरी रोड के साथ 1.5 एकड़ भूमि पर छह मंजिला 108 कमरों वाली सुविधा तैयार की गई है, जहां कई दूतावास हैं। नया मध्य प्रदेश भवन सम्मेलनों और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सभी आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News