अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में एसपी त्यागी

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्लीः अगस्ता वेस्टलैंड घाेटाले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी काे 30 दिसंबर तक के लिए जेल भेजा गया है। त्यागी समेत 3 अन्य अाराेपियाें काे भी 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। तीनाें अाराेपियाें ने जमानत के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर दी है। 

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड केस में सीबीआई ने एसपी त्यागी, वकील गौतम खेतान और संजीव त्यागी को गिरफ्तार किया था। त्यागी पर 3600 करोड़ रुपए के घाेटाले को एंग्लो-इटैलियन कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड को दिलवाने का आरोप है। पिछली यूपीए सरकार के दौरान ब्रिटेन स्थित अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में 450 करोड़ रुपए की रिश्वत के कथित लेन-देन के आरोप में ये गिरफ्तारियां हुई। तीनों आरोपियों को धारा 120B, आईपीसी की धारा 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत गिरफ्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News