चीनी प्रतिनिधिमंडल ने सोनिया-राहुल गांधी से की मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 11:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः चीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुरुवार को यहां मुलाकात की तथा भारत-चीन संबंधों पर चर्चा की। चीन के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीपीसी केन्द्रीय समिति के पॉलिटिकल ब्यूरो के एक सदस्य कर रहे थे।
PunjabKesari
यहां स्थित चीनी दूतावास के अधिकारी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के दोनों नेताओं से सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई।

उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। सोमवार को असम के जोरहाट के पास से उड़ान भरने के बाद अरूणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एक एएन-32 विमान के लापता होने के मद्देनजर उनकी यह बैठक हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News