चीन ने बढ़ाई भारत की चिंता, दिल्ली से 1350 किलोमीटर दूरी पर बनाएं बंकर

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 10:16 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः डोकलाम विवाद के बाद चीन भारत के लिए तनाव बढ़ा दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार, चीन द्वारा तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र (टीआरए) में ल्हासा के गोंगर एयरपोर्ट पर अपने सैनिकों के लिए अंडरग्राउंड बम प्रूफ शेल्टर (बंकर) बनाए गए हैं, जो भारत के लिए चिंता का विषय है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोंगर एयरपोर्ट की दूरी नई दिल्ली से मात्र 1,350 किलोमीटर है। सुरक्षा से जुड़े तीन अधिकारियों ने दावा किया कि पहले इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल क्षेत्रीय संपर्कों को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। लेकिन अब इसे पूरी तरह से सैन्य छावनी के रूप में तब्दील किया जा रहा है।
PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि 'टैक्सी ट्रैक' नीति के तहत चीन ने हवाई पट्टी से शुरुआत कर इसे पूरी तरह छावनी में बदल दिया है। इसमें तीन स्क्वॉड्रन यानी 36 लड़ाकू विमानों को रखा जा सकता है। बता दें कि हाल के महीनों में भारत और चीन के बीच आपसी रिश्तों में गर्मजोशी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अनौपचारिक सम्मेलन के दौरान वुहान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक की, जिसके बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। यह मेल-मिलाप पिछले साल हुए डोकलाम विवाद के बाद हुआ है, जब दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे और युद्ध तक की नौबत आ गई थी। इन सबके बावजूद दोनों देशों के सुरक्षा प्रतिष्ठानों की तरफ से लगातार एक-दूसरे की क्षमता पर बेहद करीब से निगाहें रखी जा रही हैं।
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि लड़ाकू विमानों के लिए आपको ब्लास्ट या बम प्रूफ हैंगर्स की तभी जरूरत पड़ती है, जब युद्ध की स्थिति आती है। युद्ध की स्थिति में खुले में लड़ाकू विमानों को रखना की काफी जोखिम भरा है। इसलिए इसे सुरक्षित रखने के लिए बम प्रूफ शेल्टर्स बनाए जाते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (वायु सेना) के पास ऐसी सुविधा रूस से लगती सीमा के पास है और भारत-चीन सीमा के पार तिब्बत क्षेत्र में इस तरह के 'अंडरग्राउंड बम प्रूफ' फैसिलिटी नया डेवलपमेंट है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News