चीन की दादागिरी पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः योग गुरू बाबा रामदेव ने चीन की दादागिरी पर बड़ा बयान दिया है। उन्हाेंने कहा कि चीन को अब अपने कदम पीछे हटाने होंगे। अगर हम चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे तो चीन को अपनी नाक रगड़कर भारत के आगे झुकना पड़ेगा। उन्हाेंने लोगों से चीनी उत्पादों का विरोध करने की भी अपील की है। रामदेव का बयान एेसे समय में अाया है, जब चीन और भारत के बीच डोकलाम मुद्दे को लेकर काफी तनातनी चल रही है। चीन कई बार इस मुद्दे पर भारत को युद्ध की धमकी दे चुका है।


'चीन से आयात हाेता है कच्‍चा माल' 
पिछले वित्त वर्ष में चीन ने भारत में 58.33 बिलियन डॉलर का निर्यात किया, जबकि भारत और चीन के बीच हुए व्यापार में 11.76 बिलियन डॉलर की कमी आई। इतना ही नहीं, भारत में जितनी भी दवाईयों का निर्माण होता है उसका कच्‍चा माल चीन से आयात किया जाता है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News