CM उद्धव ठाकरे के घर के पास का चायवाला भी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से दुनिया के अन्य देशों में फैला जानलेवा कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया समेत भारत में भी कोहराम मचा रखा है। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच मुंबई में अब तक कुल 611 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 

इस बीच महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के पास एक चाय वाले के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले के सामने आने के बाद उद्धव ठाकरे के आवास की सुरक्षा में लगे 170 पुलिसकर्मियों को एहतियातन यहां से हटाकर क्वारंटीन में रखा गया है। इसके अलावा 'मातोश्री' के दो श्रमिकों को भी कोरोना टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, पूरी लेन को सील कर दिया गया है। 


पिछले 24 घंटे में बढ़ी मरीजों की संख्या, 4281 संक्रमित
  देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 693 से अधिक मामले सामने आने के बाद कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4281 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार रात यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रविवार से सोमवार शाम तक देश में कोरोना के 693 से अधिक मामले सामने आए हैं और अब तक कोरोना से 111 लोगों की मौत हो गई है तथा एक प्रवासी व्यक्ति समेत 319 लोगों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


 देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 693 से अधिक मामले सामने आने के बाद कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4281 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार रात यह जानकारी दी। अब तक कोरोना से 111 लोगों की मौत हो गई है तथा एक प्रवासी व्यक्ति समेत 319 लोगों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News