तलाक के मामलों में चीन ने लागू किया था अनोखा नियम, 72 फीसदी तक घट गए केस

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 12:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले साल के मुकाबले इस साल चीन में तलाक के पंजीकृत मामलों में 72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यह आंकड़े चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने सामने रखे हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, 2021 की पहली तिमाही में कुल 2.96 लाख तलाक के नए मामले ही पंजीकृत हुए थे। जबकि पिछले साल अंतिम तिमाही में 10.60 लाख तलाक के मामले रजिस्टर हुए थे।

कारगर है चीन का कूल-ऑफ नियम

तलाक के मामलों में कमी आने के पीछे चीन का 'कूल-ऑफ नियम' कारगर साबित हुआ है। आपको बता दें कि चीन में एक जनवरी 2021 से सिविल कोड लागू किया गया, इसे मई में संसद से मंजूरी मिली थी। इस नियम के तहत तलाक की अर्जी देने के एक महीने तक पति-पत्नी को कूल-ऑफ अवधि बितानी होगी। अगर इस दौरान दोनों में से किसी का भी मन बदलता है तो दोनों में से कोई भी इस अर्जी को वापस भी ले सकता है। इससे पहले तलाक की अर्जी लगाते ही पति-पत्नी को तलाक दे दिया जाता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News