नेपाल में सुशीला कार्की की नियुक्ति से चीन खुश, आधिकारिक तौर पर दी बधाई, कहा-और गहरी होगी पुरानी दोस्ती

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 04:43 PM (IST)

Bejing: नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को चीन ने आधिकारिक तौर पर बधाई दी है। चीन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि नेपाल और चीन के बीच पुरानी और गहरी मित्रता है और बीजिंग हमेशा काठमांडू के फैसलों का सम्मान करता है। 73 वर्षीय सुशीला कार्की ने बीते शुक्रवार को शपथ ली थी। इससे पहले नेपाल में एक हफ्ते तक हिंसक विरोध-प्रदर्शन चले थे, जिनके बाद उन्हें अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया।

 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि "चीन, मैडम सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देता है। चीन और नेपाल के बीच पुरानी मित्रता है और हम नेपाल के लोगों के फैसले का सम्मान करते हैं।" प्रवक्ता ने यह भी जोड़ा कि चीन नेपाल के साथ  शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों पर काम करने, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ाने तथा द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने के लिए तैयार है।
 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News