पूर्वी लद्दाख में चीन की फिर घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना के सामने आए 40-50 चीनी सैनिक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्वी लद्दाख में सोमवार देर रात को चीनी सैनिकों के फायरिंग के बाद अब एक बार फिर से भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आए हैं। पैंगोंग के पास रेजांग ला में करीब 40-50 सैनिक दोनों ओर से आमने-सामने आए। सूत्रों के मुताबिक रेजांग ला में भारतीय जवानों का कब्जा है और चीन के 40-50 सैनिक उनके सामने आ गए। चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों को वहां से हटाने की कोशिश की ताकि वो रेजांग ला की ऊंचाई पर कब्जा कर ले लेकिन भारतीय जवानों ने उनको वहां से खदेड़ दिया। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी।

 

भारतीय सेना ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि 7 सितंबर के ताजा मामले में, चीनी सैनिकों ने LAC के पास हमारे एक अग्रिम ठिकाने तक आने की कोशिश की और जब हमारे सैनिकों ने उन्हें रोका तो उन्होंने भारतीय जवानों को डराने के प्रयास में हवा में कुछ राउंड गोलियां चलाईं। सेना ने कहा कि गंभीर उकसावे के बावजूद, भारतीय सैनिकों ने अत्यंत संयम बरता और परिपक्व एवं जिम्मेदार तरीके से व्यवहार किया। सेना ने कहा कि भारतीय सेना ने कभी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पार नहीं की या गोलीबारी समेत किसी आक्रामक तरीके का इस्तेमाल नहीं किया। सेना ने PLA के ‘वेस्टर्न थियेटर कमांड' के बयान को उनके अपने लोगों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश करार दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News