बाल मजदूरी करवाने वाले हो जाएं सतर्क, नहीं मिलेगी राहत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 02:34 PM (IST)

मोहाली : जिले में बाल मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए आगामी 19 नवंबर तक जिले भर में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अचानक दुकानों, रेस्तरां, होटलों, संस्थानों में छापेमारी करेंगी और देखेंगी कि कहीं कोई बाल मजदूरी तो नहीं करवा रहा है। सहायक कमिश्नर (शिकायतें) नय्यन भुल्लर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस छापामारी के लिए श्रम, पुलिस, समाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य व स्थानीय निकाय सरकार आदि की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं।1जिले में शुरू होगी चाइल्ड हेल्प लाइन1जिले में बच्चे अपने साथ हो रही धक्केशाही व अत्याचार की शिकायत कर सकें, इसके लिए प्रशासन की ओर से जल्द ही चाइल्ड हेल्प लाइन स्थापित की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए प्रशासन की ओर से काम किया जा रहा है। जल्द ही चाइल्ड हेल्पलाइन शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ-साथ विभागों व संस्थानों को कहा जा रहा है कि वे नियमों के तहत भर्ती करें। जहां पर चाइल्ड लेबर भर्ती होती दिखती है इसकी शिकायत फौरन पुलिस व प्रशासन को की जाएगी ताकि कार्रवाई की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News