बिहार में एक ही दिन मुख्य सचिव व DGP प्राप्त कर रहे अवकाश, दावेदारों में यह नाम हैं सबसे आगे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 06:13 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यसचिव अंजनी कुमार सिंह और डीजीपी पीके ठाकुर अगामी 28 फरवरी 2018 को अपने पद से सेवा मुक्त होने वाले हैं। उनके पदों पर अधिकारियों को तैनात करने के लिए सरकार में चर्चा शुरु हो गई है। बिहार में ऐसा संयोग पहली बार देखा जा रहा है जब डीजीपी और मुख्य सचिव एक ही दिन अवकाश प्राप्त कर रहें हैं। 

सरकार का कहना है कि इन दोनों पदों पर ऐसे अधिकारियों को तैनात किया जाए जो 2019 और 2020 के चुनाव तक काम संभाल सके। मुख्य सचिव पद के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली पसंद आमिर सुभानी हैं। वह अभी गृह सचिव पद पर तैनात हैं।

डीजीपी पद के लिए अधिकारी सुनील कुमार और गुप्तेश्वर पांडे के नामों पर विचार किया जा रहा है। मुख्य सचिव व डीजीपी के पदों पर अधिकारियों को तैनात करने के लिए राज्य सरकार के अंदर हलचल शुरु हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News