महाराष्ट्रः मंत्रिमंडल पर फैसले को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे ने कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 12:02 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में पिछले एक पखवाड़े की राजनीतिक उथल-पुथल की ओर इशारा करते हुए नये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए जिसके बाद वह और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विभागों के आवंटन पर बातचीत करेंगे। शिंदे नीत सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित किया। 

शिंदे ने बाद में मीडिया से कहा, ‘‘अब हमें ठीक से सांस लेने दें। हमारे लिए बहुत उथल-पुथल वाला समय रहा। मैं और देवेंद्र फडणवीस बैठेंगे और मंत्रिमंडल के विभागों और उनके आवंटन पर विचार करेंगे। हम भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की सहमति भी इसके लिए लेंगे।'' शिंदे ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन में हम काफी गहमागहमी से गुजरे हैं और अब कुछ वक्त हमें परिवार के साथ बिताने के लिए चाहिए।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News