मुख्यमंत्री पहुंचे भागलपुर, 223 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 05:04 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समीक्षा यात्रा के दौरान बुधवार को भागलपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुल्तानगंज प्रखंड की भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने 223 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने सात निश्चय के तहत होने वाली विकास कार्यों की योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका सेवक हूं और आपको जो भी कहना है वह कह सकते हैं। उन्होंने ठंड में सभा में एकत्रित होने पर लोगों का आभार व्यक्त किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री को अपनी समीक्षा यात्रा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है। कहीं नीतीश कुमार के आगमन पर काले झंडे दिखाए गए तो कहीं उनके काफिले पर पत्थरबाजी की गई। इसके बावजूद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री अपनी समीक्षा यात्रा कर रहें हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News