NSC सदस्यों के इस्तीफे पर बोले चिदंबरम- इस संस्था की आत्मा को मिले शांति

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 10:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) के दो सदस्यों के इस्तीफे के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस संस्था की आत्मा को शांति मिले, जब तक कि इसका दोबारा जन्म ना हो जाए। 
PunjabKesari

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा ​कि हम राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की मौत का शोक मनाते हैं। साफ-सुथरे जीडीपी डेटा और रोजगार डेटा को रिलीज करने के लिए इसकी साहसिक लड़ाई को आभार के साथ याद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोग की आत्मा को शांति मिले, जब तक कि इसका दोबारा जन्म ना हो जाए।

गौरतलब है कि सांख्यिकी आयोग के दो स्वतंत्र सदस्यों पी सी मोहनन और जे वी मीनाक्षी ने सरकार के साथ कुछ मुद्दों पर असहमति होने के चलते इस्तीफा दे दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मोहनन आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News