उड्डयन घोटाले में पूछताछ के लिए चिदम्बरम को समन

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय कथित उड्डयन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को 23 अगस्त को पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि चिदम्बरम को 23 अगस्त को निदेशालय के कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराने के लिए जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। 

यह मामला करोड़ों रुपए के उड्डयन घोटाले से जुड़ा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को हवाई सेवाएं तय करने में अनियमितताओं के चलते एयर इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ था। इस मामले में ईडी पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से भी पूछताछ कर चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News