पीएम मोदी के ऐलान पर चिदंबरम का सवाल- हेडलाइन तो दे दी, खाली पन्ना कौन भरेगा?

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 12:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम मोदी सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ते। वह आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर सरकार पर हमला बोल ही देते हैं। अब उन्होंने आर्थिक पैकेज को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये की घोषणा कर सिर्फ हेडलाइन दी और कोई ब्यौरा नहीं दिया। 

PunjabKesari

चिदंबरम ने ट्वीट किया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने हमें एक हेडलाइन दी और एक खाली पन्ना छोड़ गए। स्वाभाविक रूप से मेरी प्रतिक्रिया भी उसी खाली पन्ने की तरह होगी। उन्होंने कहा कि आज, हम उस खाली पन्ने को भरने के लिए वित्त मंत्री की तरफ देख रहे हैं। हम ध्यान से उस हर अतिरिक्त रुपये को गिनेंगे जो सरकार वास्तविक रूप से अर्थव्यवस्था में डालेगी। हम इसकी भी पड़ताल करेंगे कि किसे क्या मिलता है?

PunjabKesari

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि पहली चीज यह है कि गरीब, भूखे और तबाह प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद क्या उम्मीद कर सकते हैं? हम यह देखेंगे कि निचले हिस्से की जनसंख्या (13 करोड़ परिवारों) को वास्तविक धन के मामले में क्या मिलेगा?

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News