चिदंबरम भी हुए Zomato के मुरीद, ​कहा- सोच रहा हूं मैं भी ऑर्डर कर दूं खाना

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 11:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) अपनी फूड डिलिवरी से तो लोगों का दिल जीतती रही है। इस बार कंपनी ने अपनी हाजिर जवाबी से जात-पात और धर्म के नाम पर समाज में नफरत फैलाने वालों को आईना दिखाने का काम किया है। जोमैटो ने एक कस्टमर की शिकायत के जवाब में जो ट्वीट किया उसके दिग्गज नेता भी मुरीद हो गए हैं। 
PunjabKesari

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया कि अभी तक मैंने कभी खाना ऑर्डर नहीं किया, लेकिन अब मैं जोमैटो से खाना मंगाने की सोच रहा हूं। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने भी जोमैटो की तारीफ करते हुए लिखा कि सम्मान, मुझे आपका एप पसंद है। धन्यवाद जो आप लोगों ने इस एप का संचालन करने वाली कंपनी को पसंद करने का कारण दिया। 

PunjabKesari
बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक यूजर ने जोमैटो से अपना ऑर्डर सिर्फ इसलिए कैंसल कर दिया, क्योंकि डिलीवरी बॉय हिंदू नहीं था। इस यूजर को जवाब देते हुए जोमैटौ ने कहा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, ये अपने आप में एक धर्म है। इसके बाद से ही जोमैटो की खूब तारीफ हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News