Coldrif Cough Syrup case: ''मां.... मुझे घर ले चलो! मौत से पहले 3 साल के मासूम के रुलाने वाले आखिरी शब्द

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में Coldrif नामक कफ सिरप से बच्चों की मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। इस घटना ने प्रभावित परिवारों की आर्थिक और मानसिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

ये भी पढ़ें- Goodbye Phone Number! WhatsApp ला रहा है Instagram जैसा फीचर, जानिए कैसे होगा आपको फायदा?

 

बच्चे के इलाज के लिए ऑटो भी बेचा

3 साल 11 महीने के उसैद के पिता यासीन ने बताया कि बेटे का इलाज करने के लिए उन्होंने करीब 3.5 लाख रुपये खर्च किए। इसके लिए उन्हें अपने ऑटो तक बेचने पड़े। इसके बावजूद उनका बच्चा बच नहीं सका। उसैद का इलाज डॉ. अमन सिद्दीकी द्वारा निर्धारित दवा Coldrif से हुआ था। परिवार ने बताया कि 10 अक्टूबर को उसका जन्मदिन होने वाला था, जो अब मातम में बदल गया।

PunjabKesari

बच्चे की आखिरी पुकार- मां मुझे बचा लो

इसी तरह 5 साल के अदनान के पिता अमीन ने बताया कि आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने उधार लेकर अपने बच्चे का इलाज कराया। अमीन ने बताया कि अदनान ने अंतिम बार अपनी मां से कहा था, "मुझे बचा लो, घर ले चलो।" परिवार ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Rain Alert: अगले 48 घंटों में मौसम लेगा यू-टर्न! 50Kmph की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

आरोपी को मिला स्थानीय समुदाय का समर्थन

वहीं डॉक्टर प्रवीण सोनी जिन्हें जहरीली दवा लिखने का आरोप है, को स्थानीय समुदाय का समर्थन मिल रहा है। परासिया के कई मेडिकल स्टोर संचालक उनका बचाव कर रहे हैं और कह रहे हैं कि 40 साल से प्रैक्टिस कर रहे सोनी की किसी तरह की लापरवाही अब तक नहीं देखी गई। उनका कहना है कि दवा का कोई बैच दोषपूर्ण हो सकता है।

मामले की जांच में जुटा प्रशासन

डॉ. सोनी का निजी क्लिनिक और उनकी पत्नी ज्योति का मेडिकल स्टोर, जहां Coldrif सिरप उपलब्ध कराया जाता था, फिलहाल पुलिस द्वारा सील कर दिए गए हैं। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। यह घटना न केवल प्रभावित परिवारों के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए चेतावनी का संकेत है। माता-पिता और स्थानीय समुदाय इस बात पर चिंतित हैं कि कैसे ऐसी जहरीली दवाओं की बिक्री रोकी जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News