इस लेडी IAS ने बॉडीगार्ड से उठवाईं चप्पलें, तस्वीरें हुई वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2016 - 12:16 PM (IST)

रायपुर (कीर्ति राजेश चौरसिया): उफनती नदी पार कर ग्रामीणों से मिलने के आई छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की कलेक्टर शम्मी आबिदी पर अब आरोप लग रहा है कि उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी से अपनी चप्पल उठवाई है। सोशल मीडिया पर अब उनकी तस्वीरें वायरल हो गई है जिसमे आबिदी ने नदी पार करते समय बॉडीगार्ड से ही चप्पलें उठवाईं। सोशल मीडिया में जहां अब इस बात की जमकर निंदा की जा रही है वहीं कांग्रेस ने कांकेर कलेक्टर शम्मी आबिदी को आत्मप्रचार करने वाला बताया है।
जानकारी मुताबिक छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की कलेक्टर शम्मी आबीदी पिछले शुक्रवार को जिले के नक्सल प्रभावित इलाके दुर्गूकोन्दल विकासखण्ड के कोडेकुर्से गांव नदी पार कर पहुंची थी। नदी का पानी स्टाप डैम के ऊपर से बह रहा था, इसके बावजूद कलेक्टर साहिबा ने पैदल ही नदी पार की, जिसके लिए कलेक्टर साहिबा की जमकर तारीफ भी की गई। लेकिन अब कलेक्टर की नदी पार करती एक और तस्वीर सामने आई है जिसमे उनका गनमैन उनकी चप्पलें उठाए हुए उनके पीछे पीछे चल रहा है।
कांग्रेस ने अब इस मामले में कलेक्टर को आत्मप्रचार करने वाली अधिकारी बताते हुए आरोप लगाए हैं की छत्तीसगढ़ में पहले भी इसी तरह से सुरक्षाकर्मियों का दुरूपयोग करने के मामले सामने आते रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सोशल मीडिया में वायरल ये तस्वीरें हैं।
कांग्रेस ने अब इस मामले में कलेक्टर को आत्मप्रचार करने वाली अधिकारी बताते हुए आरोप लगाए हैं की छत्तीसगढ़ में पहले भी इसी तरह से सुरक्षाकर्मियों का दुरूपयोग करने के मामले सामने आते रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सोशल मीडिया में वायरल ये तस्वीरें हैं।