छत्तीसगढ़: नारायणपुर में 7 नक्सलियों ने किया समर्पण, हथियार और विस्फोटक बरामद

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 09:25 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे हथियार और विस्फोटक बरामद किया है। नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेचागांव के जंगल में पुलिस ने रविवार को सात नक्सलियों को ​गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र में डीआरजी के दल को गश्त में रवाना किया गया था। दल जब बेचागांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली। 


इसके बाद पुलिस दल ने घेराबंदी कर सात नक्सलियों गुड्डू राम हिचामी (28), देउराम हिचामी (25), जुरू मंडावी (25), गुड्डू राम पोटाई (21), कटिया राम नुरेटी (25), बुधराम मंडावी (22) और पोरेंद्र मंडावी (24) को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सदस्य जनताना सरकार, चेतना नाट्य मंडली और जनमि​लिशिया के सदस्य हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से एक भरमार बंदूक, 15 किलोग्राम, छह किलोग्राम और चार किलोग्राम के बम, एक सौ ग्राम विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ आरोप है कि वह बैठक के लिए ग्रामीणों को एकत्र करने, नक्सलियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने और नक्सली संगठन का प्रचार प्रसार करने का कार्य करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News