छत्तीसगढ़ : कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, फावड़ा मारकर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 12:33 AM (IST)

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक युवक ने अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मुजगहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकारी गांव में आज सुबह कमल यादव (30) ने अपनी मां फूल बाई (56) की कथित तौर पर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सुबह पुलिस को फूल बाई की हत्या की जानकारी मिली और घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस दल ने शव बरामद किया। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फूल बाई की फावड़ा मारकर हत्या की गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, जब उसके बेटे कमल को घर से भागते देखा गया ​तब उन्हें शक हुआ। बाद में उन्हें फूल बाई की हत्या की जानकारी मिली और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच से जानकारी मिली है कि फूल बाई के पति अन्य गांव में रहते हैं जबकि फूल बाई अपने बेटे के साथ टेकारी गांव में रहती थी। मां-बेटे के बीच अक्सर विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर फरार कमल की तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News