मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ के किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ के किसान संगठनों ने 11 जून से रमन सिंह सरकार के खिलाफ आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी है। किसानों के अनुसार राज्य सरकार ने पिछले चुनाव के दौरान किए वायदों को पूरा नहीं किया है। हालांकि आंदोलन पर कुछ किसानों ने मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की है। शाह छत्तीसगढ़ में भाजपा को चौथी बार जीत दिलाने के लिए आए हैं।

भाजपा के हेड ऑफिस में विधायकों और सांसदों के साथ बैठक के दौरान शाह ने कहा कि जो वायदा पूरा ना किया जा सके उसका जिक्र ना किया जाए। जब पार्टी विधायक शिवरतन शर्मा ने पिछले विधानसभा चुनाव में किसानों को दिए आश्वासनों पर खरा ना उतरने की शिकायत की तो उन्हें चुप रहने को कहा गया। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने छत्तीसगढ़ के किसानों से धान का समर्थन मूल्य 1200 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति क्विंटल करने का वायदा किया था। इसके अलावा प्रति क्विंटल बोनस भी 270 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए करने का भरोसा दिलाया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News