Aadhaar में कौन सा फोन नंबर है लिंक? अब घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पता, अगर Check नहीं किया तो...

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 01:02 PM (IST)

Aadhaar link: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड महज एक आईडी प्रूफ नहीं बल्कि आपकी आर्थिक और सामाजिक पहचान की चाबी है। बैंक खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो या सरकारी राशन पाना हो हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है लेकिन सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पुराना हो चुका होता है या आपको याद नहीं रहता कि आपने कौन सा नंबर दर्ज कराया था। बिना सही मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के आपको OTP नहीं मिलता जिससे आपके जरूरी काम अटक सकते हैं और धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ जाता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अब इसका बेहद आसान समाधान दिया है।

क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर और ई-मेल का वेरिफिकेशन?

आधार का ऑथेंटिकेशन ओटीपी पर आधारित होता है। अगर आपका सही नंबर लिंक नहीं है तो आप नीचे दी गई सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे:

  • ऑनलाइन ई-KYC: बैंक या म्यूचुअल फंड के काम के लिए।

  • सरकारी योजनाएं: पीएम किसान, सब्सिडी या अन्य डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT)।

  • पता बदलना: आधार में घर का पता ऑनलाइन अपडेट करने के लिए।

  • सुरक्षा: यदि कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश करता है तो अलर्ट आपके पास नहीं आएगा।

PunjabKesari

घर बैठे कैसे चेक करें? 

UIDAI के myAadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप के जरिए आप खुद जांच कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  1. वेबसाइट खोलें: सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।

  2. विकल्प चुनें: होमपेज पर आपको ‘Verify Email/Mobile Number’ का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

  3. विवरण भरें: अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें। अब वह मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी डालें जिसे आप चेक करना चाहते हैं।

  4. OTP प्रक्रिया: कैप्चा कोड भरकर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

    • सफल मैसेज: यदि आपका नंबर पहले से लिंक है तो स्क्रीन पर मैसेज आएगा— "The mobile number you had entered is already verified with our records."

    • असफल मैसेज: यदि नंबर लिंक नहीं है तो सिस्टम बता देगा कि यह रिकॉर्ड से मैच नहीं करता।

PunjabKesari

अगर नंबर लिंक नहीं है, तो क्या करें?

यदि जांच के दौरान पता चलता है कि आपका वर्तमान नंबर आधार से नहीं जुड़ा है तो इसे ऑनलाइन ठीक करने का कोई तरीका नहीं है। सुरक्षा कारणों से आपको आधार केंद्र जाना ही होगा:

यह भी पढ़ें: 'मेरे बच्चों के पापा...' पति ने गुपचुप तरीके से चेंज करवाया Gender, खुद दोस्तों के साथ बनाया संबंध लेकिन पत्नी को भी गैर मर्दों से...

  • बायोमेट्रिक्स: वहां आपको फिंगरप्रिंट या आइरिस (आंखों) का स्कैन देना होगा।

  • कोई दस्तावेज नहीं: मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज की जरूरत नहीं होती।

  • URN नंबर: अपडेट के बाद आपको एक Update Request Number (URN) मिलेगा जिससे आप ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News