लॉन्च हुआ GPT 4o से भी ज्यादा पावरफुल ChatGPT Pro सब्सक्रिप्शन, हर महीने देने होंगे इतने रुपए
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 02:32 PM (IST)
गैजेट डेस्क: OpenAI ने अपना एडवांस AI मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह ChatGPT Pro सब्सक्रिप्शन है, इसमें यूजर्स को o1 LLM का एक्सेस मिलता है। इस मॉडल का फायदा यह है कि इससे किसी भी मुश्किल टॉस्क को आसानी से सॉल्व किया जा सकता है। साथ ही इससे आप हाई लेवल रीजनिंग वाले टास्क को भी आसानी से हल कर सकते हैं।
बता दें कि ये ChatGPT Pro एक पेड सब्सक्रिप्शन टीयर है। इसे यूज़ करने के लिए यूजर्स को हर महीने 200 डॉलर (लगभग 17 हजार रुपये) खर्च करने होंगे। भारत के साथ- साथ सारी दुनिया के दूसरे रीज़न में भी अवेलेबल होगा। इसकी सब्सक्रिप्शन लेने पर OpenAI o1, o1-mini, GPT-4o और एडवांस वॉयस का एक्सेस भी मिलेगा।
आपको इस सब्सक्रिप्शन में खास o1 Pro मोड का एक्सेस मिलेगा, जो एक्सट्रीम कम्प्युटिंग पावर के साथ आता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मॉडल को डेटा साइंस, प्रोग्रामिंग और केस लॉ एनालिसिस के लिए तैयार किया गया है। ये मॉडल GPT 4o से भी ज्यादा पावरफुल है, जो अब तक सबसे एडवांस AI मॉडल माना जा रहा था।
इस नए मॉडल को लेकर कहा जा रहा है कि जबतक यहां किसी सवाल का जवाब तैयार होगा तब तक ChatGPT अब एक नया प्रोग्रेस बार दिखाएगा। नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को लेकर कंपनी का कहना है कि इसका फायदा रिसर्चर्स, इंजीनियर्स और दूसरे लोगों को मिलेगा।