आय से अधिक संपत्ति मामला: सत्येन्द्र जैन और उनकी पत्नी के खिलाफ चार्जशीट दायर

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 07:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। सीबीआई ने सत्येन्द्र जैन, उनकी पत्नी और कुछ अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपपत्र दायर किया है।  

   PunjabKesari

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछले वर्ष 24 अगस्त को सीबीआई द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से एजेंसी को जैन पर अभियोग चलाने की अनुमति मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। जैन, उनकी पत्नी पूनम और कुछ अन्य सहयोगियों पर मामला दर्ज किया गया था। 
PunjabKesari

मामले में चार कंपनियों  प्रयास इन्फो सॉल्यूशंस, अकिंचन डेवलपर्स, मंगलयातन प्रोजेक्ट्स और इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम भी हैं। बता दें कि इस साल सत्येंद्र जैन के मकान समेत छह अन्य जगहों पर सीबीआई ने रेड की थी। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी मंत्री से ईडी ने पूछताछ की थी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News