हिमाचल से लाकर लुधियाना में करता था चरस सप्लाई, पुलिस ने दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 05:49 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप) : नार्कोटिक विभाग की टीम ने लुधियाना में एक घर में ट्रैप लगा वहां से हिमाचल के रहने वाले दीन मोहमद को 1.600 किलोग्राम चरस के साथ काबू किया। जांच में सामने आया कि आरोपी चरस हिमाचल से लेकर आता था और यहां लुधियाना व आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। अधिकारियों की मानें तो नार्कोटिक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड मार चरस की खेप बरामद की। 

सप्लाई करने के लिए हिमाचल से पहुंचा था लुधियाना :
जांच में सामने आया है आरोपी हिमाचल से चरस लेकर लुधियाना पहुंचा था। आरोपी लुधियाना में चरस सप्लाई करने की फिराक में था। इससे पहले ही टीम ने ट्रैप लगा आरोपी को पकड़ लिया। वहीं टीम जांच में जुटी है कि आरोपी के तार किन लोगों के साथ जुड़े हैं। टीम हिमाचल में चरस के तस्करों के तार भी खंगाल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News