औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में बवाल, धारा 144 लागू
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 12:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क : औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद और बढ़ गया है। मंगलवार शाम नागपुर में हालात बिगड़ गए और तनाव फैल गया। कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और कई गाड़ियों में आग लगा दी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।
स्थिति को काबू में करने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई, जिससे चार से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि वह प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं। पुलिस हालात को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।