छांगुर बाबा का पर्दाफाश: ISI एजेंट्स से करवाना चाहता था हिंदू महिलाओं की शादी
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 09:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन को गिरफ्तार कर देशविरोधी साजिश का बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ में सामने आया है कि छांगुर बाबा केवल धर्मांतरण ही नहीं करवा रहा था, बल्कि वह भारत की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन चुका था। उसका मकसद हिंदू महिलाओं का धर्म बदलवाकर उन्हें आईएसआई एजेंटों से शादी करवाना था ताकि वे स्लीपर सेल के रूप में काम करें।
कई राज्यों में फैला था धर्मांतरण का नेटवर्क
यूपी एटीएस के अनुसार, छांगुर बाबा का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ था। वह कमजोर वर्ग के हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर उनका धर्मांतरण करवाता था। उसने नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर के उतरौला में अपना ठिकाना बना रखा था, ताकि नेपाल के रास्ते पाकिस्तानी संपर्कों से जुड़ सके।
आईएसआई से संपर्क की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा ने नेपाल के जरिए पाकिस्तानी दूतावास से संपर्क साधने की कोशिश की थी। उसकी योजना काठमांडू जाकर आईएसआई के एजेंटों से मुलाकात करने की थी। रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में नेपाल में पाकिस्तान के दूतावास में एक गुप्त बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तानी रक्षा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि और आईएसआई अधिकारी मौजूद थे।
रोहिंग्याओं को भी इस्तेमाल करने की थी साजिश
छांगुर बाबा का एक और खतरनाक प्लान था- रोहिंग्याओं को हिंदू बताकर अपने नेटवर्क में शामिल करना। फिर उनका फर्जी धर्मांतरण करवाकर उन्हें इस्लामिक संगठनों से जोड़ना। इसके जरिए वह भारत में एक मजबूत आधार बनाना चाहता था।
अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक संगठनों से संपर्क
छांगुर बाबा के संपर्क इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक, मुस्लिम वर्ल्ड लीग, दावत-ए-इस्लामी और इस्लामिक यूनियन ऑफ नेपाल जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी थे। सुरक्षा एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं कि इन संगठनों से उसे वित्तीय और रणनीतिक सहयोग मिल रहा था या नहीं।
सहयोगियों की गिरफ्तारी और गैंग का खुलासा
यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा के दो सहयोगी- नीतू और नवीन को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, उसकी पूरी पोल उसके करीबी मोहम्मद अहमद खान ने खोली। अहमद खान ने दावा किया कि छांगुर बाबा ने उसकी करोड़ों की जमीन हड़प ली थी। साथ ही उसने बताया कि वह बाबा के संपत्ति कब्जा गैंग 'रब्बानी गैंग' के संपर्क में था। यह गैंग फर्जी दस्तावेजों और धमकी के बल पर लोगों की संपत्तियां हड़पता था। अहमद खान का यह भी कहना है कि छांगुर बाबा की गिरफ्तारी से पहले रब्बानी गैंग का एक सदस्य उत्तर प्रदेश रक्षा परिषद में भी घुस चुका था।
1500 से ज्यादा महिलाओं का धर्मांतरण
यूपी एटीएस के अनुसार, छांगुर बाबा ने अब तक करीब 1500 हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन करवाया है। एजेंसियों को शक है कि इनमें से कई को विदेशी एजेंटों से जोड़ने की कोशिश की जा रही थी।