गंभीर के करीबी कोच को BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता, टीम इंडिया में मची हलचल!
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 10:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 1-3 की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करते हुए कई अहम पदों से पुराने चेहरों को हटा दिया है। यह फैसला टीम की खराब परफॉर्मेंस और कई सीनियर खिलाड़ियों के फ्लॉप रहने के बाद लिया गया है।
बैटिंग कोच अभिषेक नायर को हटाया गया
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर को उनके पद से हटा दिया गया है। अभिषेक नायर को टीम इंडिया में शामिल कराने में गौतम गंभीर की अहम भूमिका मानी जाती थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन ने उनके कोचिंग कौशल पर सवाल खड़े कर दिए।
फील्डिंग कोच टी दिलीप भी बाहर
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। लंबे समय से टीम के साथ जुड़े दिलीप को लेकर भी अब यह कहा जा रहा है कि फील्डिंग के स्तर में गिरावट के चलते उन्हें हटाने का फैसला लिया गया है।
फिटनेस कोच सोहम देसाई की भी छुट्टी
खिलाड़ियों की फिटनेस पर काम करने वाले ट्रेनर सोहम देसाई को भी उनके पद से हटा दिया गया है। टीम के कई खिलाड़ी फिटनेस की समस्या से जूझते दिखे और इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा।
कौन लेंगे अब जिम्मेदारी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच के रूप में बनाए रखा गया है। वे पहले से ही नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के ज़रिए टीम से जुड़े हुए थे और अब उन्हें और बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, फील्डिंग कोच के रूप में रयान टेन डोशेट को मौका मिल सकता है। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव रखने वाले खिलाड़ी हैं और उनके कोचिंग स्टाइल को लेकर BCCI में सकारात्मक राय है।
विराट और रोहित पर भी सवाल
इस सीरीज में न सिर्फ युवा खिलाड़ी बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर्स भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। यही वजह है कि BCCI अब टीम में नई ऊर्जा लाने की कोशिश कर रही है।