चंद्रिका रवि निभाएंगी सिल्क स्मिता का किरदार, जन्मदिन के दिन बायोपिक का ऐलान
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 08:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क : दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अदाकारा सिल्क स्मिता की आज जयंती है। असली नाम विजयलक्ष्मी वड्लापति रखने वाली सिल्क स्मिता ने 80 और 90 के दशक में अपने शानदार अभिनय और अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना दिया था। उनकी गिनती उस दौर की सबसे चर्चित और सफल अभिनेत्रियों में होती थी। उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि फिल्मों में उनकी मौजूदगी ही बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जुटाने के लिए काफी होती थी।
इस खास मौके पर एसटीआरआई सिनेमा ने सिल्क स्मिता की जिंदगी पर आधारित बायोपिक सिल्क स्मिता: द अनटोल्ड स्टोरी का ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्देशन जयराम करेंगे और चंद्रिका रवि, जो वीरा सिम्हा रेड्डी के गाने में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं, सिल्क स्मिता का किरदार निभाएंगी। चंद्रिका का सिल्क स्मिता से मिलता-जुलता लुक और उनकी खूबसूरती इस किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
फिल्म का निर्माण एसटीआरआई सिनेमा के बैनर तले एस बी विजय अमृतराज कर रहे हैं। यह फिल्म सिल्क स्मिता की जिंदगी के उन पहलुओं को दिखाएगी, जो आज तक अनकहे रह गए हैं। सिल्क स्मिता के परिवार की सहमति से बनाई जा रही इस फिल्म में उनके संघर्ष, सफलता और निजी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा।
फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और इसे 2025 में तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। दर्शकों को यह फिल्म न केवल सिल्क स्मिता की चमक-धमक भरी जिंदगी से रूबरू कराएगी, बल्कि उनके संघर्ष और सच्चाई को भी सामने लाएगी। सिल्क स्मिता की इस जयंती पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके योगदान को सलाम करते हैं। उनकी कहानी सदियों तक सिनेमा प्रेमियों को प्रेरित करती रहेगी।