''तीसरा मोर्चा'' बनाने की तैयारी में चंद्रशेखर राव, ममता-ओवैसी और सोरेन का मिला साथ

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 04:36 PM (IST)

हैदराबाद: ‘‘गैर कांग्रेस, गैर भाजपा मोर्चा’’ का प्रस्ताव देने के एक दिन बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अपने विचार को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने के लिए विमर्श प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आज जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक राव का विचार है कि जो लोग भी देश के बारे में अलग-अलग तरीके से सोच रहे हैं उन्हें राजनीति में गुणवत्तापूर्ण बदलाव के लिए भागीदार बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा था कि वह प्रशासन में ‘‘गुणवत्तापूर्ण बदलाव’’ के लिए राष्ट्रीय राजनीति में भागीदारी करने को इच्छुक हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के दो सांसदों सहित कई नेताओं ने राव के प्रस्ताव का समर्थन किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘राव सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे जो विभिन्न स्तर पर देश के प्रशासन का हिस्सा रहे हैं और काफी अनुभव रखते हैं।’’राव कार्यक्रम तय करने में व्यस्त हैं और इन बैठकों को सफल बनाने के लिए समन्वय कार्य जारी है। मुख्यमंत्री प्रमुख सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारियों, कानूनी अधिकारियों और किसान संगठनों के साथ भी बैठक करेंगे। विज्ञप्ति के मुताबिक राव अर्थशास्त्रियों और केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त सचिवों के अलावा, मीडिया घरानों, पत्रकारों, उद्योग घरानों और श्रम संगठनों के साथ भी बैठक करेंगे। बैठकों का आयोजन हैदराबाद के साथ नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और अन्य स्थानों पर किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News